कवर्धा। शिवलिंग पर खून से अभिषेक, युवक ने कलाई काटकर किया अनोखा अभिषेक, गांव में हंगामा. जी हाँ ऐसा ही एक मामला सामने आया है कवर्धा जिला छत्तीसगढ़ से, जिसमें युवक नेह भक्ति की सारी हदें पार कर दी।
आपको बता दें कल महाशिवरात्रि पर एक युवक ने शिवलिंग पर खून से अभिषेक कर दिया। यह अनोखा अभिषेक उसने अपनी कलाई काटकर किया। घटना सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम लाखाटोला की है। युवक ने सीने पर महाकाल और दोनों हाथ की कलाई पर ॐ का टैटू भी गुदवाया है।
गांव के शिव मंदिर में राजा बघेल पिता नारद (21) ने ब्लेड से कलाई काटकर खून से शिवलिंग का अभिषेक कर दिया। मंदिर के पुजारी को इसकी जानकारी मिली, तो उसने गांववालों को बताया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
गुस्साए ग्रामीणों ने युवक को कमरे में बंद कर मारपीट की। राजा को पिटता देख उसका छोटा भाई साहिल (19) भी वहां पहुंच गया। उसने बीच- बचाव करने कोशिश की, तो गुस्साए लोगों ने उसे भी पीटा। घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे की है।
गांव में तनाव बढ़ता देख लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण विरोध करने लगे और युवक को ले जाने नहीं दे रहे थे। युवक का कहना था कि उसने किसी की हत्या तो नहीं की है। अपना हाथ काटा है, तो इसमें गलत क्या है? कवर्धा से जन स्वराज न्यूज़ twenty four की रिपोर्ट।