सूरज कुमार की रिपोर्ट

आरंग। विकासखंड के ग्राम सकरी (को) में विकास कार्यों के तहत क्षेत्रीय नेता और युवा नेता खिलेश देवांगन की सक्रियता लगातार बनी हुई है। इस कड़ी में उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में पानी टंकी ड्यूल पंप और सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

खिलेश देवांगन ने बताया कि 15वें वित्त मद से 3 लाख रुपये की लागत से बाजार चौक में पानी टंकी ड्यूल पंप का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 3 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण शुक्ला पर किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को कीचड़ और पानी की समस्या से राहत मिलेगी।

खिलेश देवांगन ने कहा, “हमने हमेशा लोगों की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी है। इसके तहत विकास कार्यों के लिए 5 सालों में अपने मद, जनपद विकास निधि, गौण खनिज मद, और 15वें वित्त योजना के तहत करोड़ों की राशि स्वीकृत कराई है। इन योजनाओं से आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।”

कुछ माह पहले पुल-पुलिया और पचरी निर्माण के लिए भी लाखों रुपये की स्वीकृति दिलवाने का काम देवांगन ने किया था।

देवांगन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार सक्रियता बनाए रखते हुए होनहार छात्रों को सम्मानित किया है, गरीब मजदूरों के लिए कंबल वितरण किया है, और अनेक जनहित एवं लोक कल्याणकारी कार्यों में भागीदारी निभाई है।

भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नारायण साहू (सरपंच ग्राम सकरी), भूपेंद्र साहू (उपसरपंच ग्राम सकरी), पंच रोशन साहू, सुरेश साहू, छीता साहू, धनेश्वरी देवांगन, मधुसूदन साहू, बंधु साहू, जियन साहू, रामदुलार यादव, मनीष देवांगन, श्रवण साहू, मंशा राम साहू, और खिसे लाल वर्मा उपस्थित रहे।

वीडियो समाचार के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://www.youtube.com/watch?v=hNPcy-hd_vM

By जन स्वराज न्यूज़ 24

जन स्वराज न्यूज़ 24 स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच, जो जनता की आवाज़ को प्राथमिकता देता है। सटीक, विश्वसनीय और त्वरित समाचारों के लिए हमसे जुड़ें।