बाबा साहेब को लेकर गरमाई राजनीति………….
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच डॉ. भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर जुबानी जंग तेज हो गई है। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री का बयान “जले पर नमक छिड़कने” जैसा है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री जी, अगर कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ गलत किया, तो क्या इसका मतलब ये है कि आपकी पार्टी को भी उनका अपमान करने का अधिकार मिल गया? यह कैसा स्पष्टीकरण है?”
इसके जवाब में पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके “सड़ी हुई सोच वाले तंत्र” ने डॉ. आंबेडकर की विरासत को खत्म करने और अनुसूचित जाति/जनजाति समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव कोशिश की।
मोदी ने ट्वीट किया, “कांग्रेस के दुष्कृत्य और बाबा साहेब के प्रति उनके अपमान को झूठ के सहारे छिपाया नहीं जा सकता। देश की जनता ने बार-बार उनके षड्यंत्रों को नकारा है।”
विपक्ष ने जहां गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के बयानों को बाबा साहेब का अपमान बताया है, वहीं सरकार ने इसे कांग्रेस के “दोहरापन” और “झूठ” को उजागर करने का अवसर बताया है।
इस बीच, विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है, जबकि बीजेपी ने इसे कांग्रेस की “विरासत मिटाने की राजनीति” के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा बताया है।
सूरज कुमार की रिपोर्ट