हेमसागर साहू, पिथौरा (महासमुंद ) 7089790890

बसना, महासमुंद : प्रयास आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा देने जा रहे भंवरपुर स्थित एक निजी विद्यालय के तीन छात्र सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। यह हादसा उनके गंतव्य से लगभग एक किलोमीटर पहले एक मोड़ पर हुआ। दुर्घटना का मुख्य कारण बाइक की तेज रफ्तार के कारण तिराहे पर संतुलन खो देना बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बसना ब्लॉक के ग्राम भंवरपुर स्थित निजी शिक्षण संस्थान में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत तीन छात्र—अनुराग साहू और सोम साहू (ग्राम सलखण्ड) तथा हर्ष जगत (ग्राम उड़ेला)—आज प्रयास आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा में भाग लेने के लिए निकले थे। यह परीक्षा भंवरपुर से तीन किलोमीटर दूर ग्राम उमरिया के शासकीय विद्यालय में आयोजित की गई थी।

तीनों छात्रों ने अपने स्कूल से छुट्टी लेकर निजी वाहन से परीक्षा केंद्र जाने का निर्णय लिया, लेकिन उमरिया गांव की सीमा पर बाजार के पास स्थित ठुठापाली चौक पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्कूल प्रशासन अस्पताल पहुंचे।

फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By जन स्वराज न्यूज़ 24

जन स्वराज न्यूज़ 24 स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच, जो जनता की आवाज़ को प्राथमिकता देता है। सटीक, विश्वसनीय और त्वरित समाचारों के लिए हमसे जुड़ें।

You missed