रायपुर. मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर सतनामी समाज और भीम आर्मी भारत एकता मिशन का महाआंदोलन आज रायपुर में संपन्न हुआ। ज्ञात हो छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के खिलाफ हो रहे अन्याय, अत्याचार और शोषण के विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में आज मुख्यमंत्री निवास घेराव का आयोजन किया गया। इस महाआंदोलन में प्रदेशभर से सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस मुख्यमंत्री निवास घेराव में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह एवं कार्यक्रम की अगुवाई भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने की। इस महाआंदोलन और इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य सतनामी समाज पर हो रहे लगातार अत्याचार और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाना तथा समाज को न्याय दिलाना था। आंदोलनकारियों ने प्रशासन से सतनामी समाज को न्याय दिलाने और उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की। विरोध प्रदर्शन की प्रमुख मांगें, सतनामी समाज पर हो रहे अन्याय और शोषण को रोका जाए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
समाज के हितों की रक्षा के लिए सरकार आवश्यक कदम उठाए। इस महाआंदोलन में हजारों की संख्या में लोग राजधानी रायपुर पहुंचे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस महाआंदोलन में गुरु घासीदास बाबा के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया और सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को जारी रखने का ऐलान किया गया। जन स्वराज न्यूज़ 24 से संवाददाता सूरज कुमार की रिपोर्ट।