14 Dec. 2024
नई दिल्ली: लोकसभा टीवी पर आज चंद्रशेखर आजाद ने जेल में बंद सतनामी समुदाय के सदस्यों के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया। आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और सामाजिक न्याय के प्रखर समर्थक चंद्रशेखर आजाद रावण ने जेल में बंद सतनामियों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि यह समुदाय लंबे समय से दमन का शिकार हो रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में जेल में बंद लोगों को तुरंत रिहा करने की मांग की। आजाद ने कहा हम सतनामियों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे। अन्याय और शोषण के खिलाफ यह संघर्ष तब तक रुकेगा नहीं, जब तक न्याय नहीं मिल जाता।
उन्होंने जोर देते हुए कहा, “सरकार को यह समझना होगा कि सतनामी समाज के लोग भी इस देश के नागरिक हैं। उनका शोषण करना बंद करें और उनकी रिहाई सुनिश्चित करें। अन्यथा, हम सड़कों पर उतरकर इस लड़ाई को और तेज करेंगे।”
सतनामी समुदाय भारतीय समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो समय-समय पर शोषण और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाता रहा है। चंद्रशेखर आजाद का यह कदम दलित राजनीति को और धार देने के रूप में देखा जा रहा है। आगे देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है और सतनामियों को न्याय दिलाने की दिशा में क्या कदम उठाए जाते हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में 10 जून 2024 को हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं। सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में हुई तोड़फोड़ से आक्रोशित समाज के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की भीड़ उग्र हो गई और हिंसक झड़प के बीच बलौदा बाजार कलेक्टर कार्यालय में आग लगाने का आरोप है। जिसके कारण अब तक लगभग 187 सतनामी जेल में बंद बताया जा रहा है ।
संवादाता: सूरज कुमार