रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के समाज कार्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. नरेश कुमार गौतम, प्रेम नाईक (महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा) एवं डॉ. माधुरी झाड़े (डॉ. आंबेडकर कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, वर्धा) के संपादन में “सामाजिक सशक्तिकरण के विविध आयाम” पुस्तक प्रकाशित की गई है। इस पुस्तक का प्रकाशन सामाजिक बहुउद्देशीय संस्था, वर्धा द्वारा किया गया है।
यह पुस्तक सामाजिक सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं को गहराई से उजागर करती है, जिसमें सामाजिक न्याय, समावेशन, नीतिगत विषयों और सामाजिक विकास की बारीकियों का विश्लेषण किया गया है। इसमें विभिन्न विद्वानों और शोधकर्ताओं के शोधपत्र एवं लेख शामिल किए गए हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास हैं।
इस पुस्तक का उद्देश्य समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान पर विचार-विमर्श करना तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं, शोधार्थियों और नीति-निर्माताओं को एक नई दृष्टि प्रदान करना है। यह पुस्तक शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और समाज सुधारकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।