नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज क्रांतिकारी संत गुरु रविदास जी की जन्म-जयंती पर उन्हें सादर नमन और वंदन की। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक संदेश जारी करते हुए कहा कि संत रविदास जी ने समाज से भेदभाव मिटाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “सेवा, सौहार्द और भाईचारे की भावना से भरे उनके संदेश समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे।”

गौरतलब है कि संत गुरु रविदास जी भारतीय भक्ति आंदोलन के प्रमुख क्रांतिकारी संतों में से एक थे, जिन्होंने जातिवाद और सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी। उनकी शिक्षाएं आज भी लोगों को समानता और मानवता की राह पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं।

संत रविदास जी की जयंती पर देशभर में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उनके विचारों और शिक्षाओं को याद किया जा रहा है।

By जन स्वराज न्यूज़ 24

जन स्वराज न्यूज़ 24 स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच, जो जनता की आवाज़ को प्राथमिकता देता है। सटीक, विश्वसनीय और त्वरित समाचारों के लिए हमसे जुड़ें।