सूरज कुमार, संवाददाता
आरंग। ग्राम पंचायत चोरभट्ठी के आगामी पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ गई है। इस बीच, श्रीमती एलीन भूषणदेव भारती ने “चश्मा छाप” चुनाव चिन्ह के साथ अपनी दावेदारी पेश की है।
श्रीमती एलीन भूषणदेव भारती ने अपने प्रचार अभियान में “सर्वांगीण विकास” को प्राथमिकता देने का वादा किया है। उनके अनुसार, पंचायत में सड़क, सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
आकाश देव भारती ने गांव की जनता से अपील कर रहे हैं कि वे “1 नंबर” “चश्मा छाप” पर मुहर लगाकर श्रीमती एलीन भूषणदेव भारती को विजयी बनाएं।

ग्रामवासियों के बीच चुनाव को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावी परिणामों में जनता किसे अपना समर्थन देती है।
मतदान दिनांक 17.02.2025 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जायेगा।