सूरज कुमार, संवाददाता, 7000311007

सकरी (आरंग)। छत्तीसगढ़: ग्राम पंचायत सकरी स्थित शासकीय नवीन हाई स्कूल सकरी में कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्कूल प्रशासन, शिक्षकगण, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने भाग लिया और विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर ग्राम के मुखिया सरपंच पीताम्बर (गोलू) साहू, हाई स्कूल अध्यक्ष बंधु साहू, शिक्षकगण कुसुमलता, नीलकंठ, ज्ञानेश्वर सेन, उर्वशी, परमेश्वर सेन, एवं ग्रामीण छोटू देवांगन, राजा धीवर, नारायण बांधे, पंचराम सोनवानी, राजेश्वरी देवांगन, धर्मेंद्र धीवर, भागी साहू, पुष्पा चेलक, पुनीत साहू समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में छात्रों को परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सभी शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। विदाई समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने शिक्षकों और स्कूल के प्रति आभार व्यक्त किया।

गांव के लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने छात्रों को परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दीं।

विडियो न्यूज़ पाने के लिए निचे लिंक को Subscribe करें

By जन स्वराज न्यूज़ 24

जन स्वराज न्यूज़ 24 स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच, जो जनता की आवाज़ को प्राथमिकता देता है। सटीक, विश्वसनीय और त्वरित समाचारों के लिए हमसे जुड़ें।

You missed