संवाददाता सूरज कुमार 7000311007
आरंग/धोबभट्ठी। धोबभट्ठी पंचायत के सरपंच श्रीमती प्रेमीन संतराम बर्मन को एकमत से सरपंच संघ अध्यक्ष चुना गया है। यह उनके नेतृत्व और सेवा भावना का प्रमाण है कि 135 पंचायतों के सरपंचों ने मिलकर उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुना। इससे पहले भी वे तीन पंचवर्षीय कार्यकाल में सरपंच के रूप में सफलतापूर्वक सेवा दे चुके हैं।
बर्मन जी के कार्यकाल में गांवों में निरंतर विकास कार्य हुए हैं। सड़कों का निर्माण, जल आपूर्ति की व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं में उनका अहम योगदान रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सभी समाजों के उत्थान के लिए आर्थिक सहयोग भी दिल खोलकर दिया। उनके मिलनसार और सहयोगी स्वभाव ने उन्हें जन-जन का प्रिय बना दिया है।

ग्रामीणों में उनके प्रति इतना विश्वास और स्नेह है कि जनता ने उन्हें एक बार फिर सरपंच पद पर भारी मतों से विजय दिलाई, और अब सरपंच संघ अध्यक्ष के रूप में भी उनका चयन कर क्षेत्र की उम्मीदों को नई उड़ान दी है।
श्रीमती प्रेमीन संतराम बर्मन का यह निर्विरोध चुनाव बताता है कि जब जनसेवा सच्चे मन से की जाती है, तो जनता अपने नेता को सिर आंखों पर बिठाती है।