रायपुर। सतनामी समाज द्वारा गुरु घासीदास जयंती पर्व के अवसर पर 18 दिसंबर 2024 को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित होगा।

प्रतियोगिता विवरण

  1. सिनियर ग्रुप – महाविद्यालय स्तर (कक्षा 12वीं पास या उच्च शिक्षा स्तर)।
  2. जूनियर ग्रुप – कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएँ।

प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

  • सिनियर ग्रुप: प्रथम पुरस्कार ₹7100, द्वितीय ₹5100, तृतीय ₹3100
  • जूनियर ग्रुप: प्रथम पुरस्कार ₹7100, द्वितीय ₹5100, तृतीय ₹3100

विशेष गाइडेंस

कार्यक्रम में Centre for Governance & Sustainability (CGS Raipur) के सहयोग से UPSC IAS और CGPSC की तैयारी के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन कोर्स, टेस्ट सीरीज और अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। विजेता छात्रों को ₹1,17,000 मूल्य तक के प्रशिक्षण सुविधाएँ दी जाएँगी।

कार्यक्रम समय

  • 10:00 से 12:00 बजे: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
  • 12:00 से 2:30 बजे: करियर गाइडेंस सत्र

पंजीकरण

इच्छुक प्रतिभागियों को पंजीकरण के लिए QR कोड स्कैन कर CGS Raipur App डाउनलोड करना अनिवार्य है।

संपर्क:

  • एच.एल.राठे: 87705-84110
  • राजेश सतमले: 98274-96583
  • कुलदीप जांगड़े: 94255-10219
  • उर्मिला महिलांग: 93017-27212

आयोजन

सतनामी समाज, गुरु घासीदास कॉलोनी, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर (छ.ग.)

इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के छात्रों और प्रतियोगियों को बेहतर तैयारी एवं करियर गाइडेंस उपलब्ध कराना है।

रिपोर्ट: मिथुन कुमार

By जन स्वराज न्यूज़ 24

जन स्वराज न्यूज़ 24 स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच, जो जनता की आवाज़ को प्राथमिकता देता है। सटीक, विश्वसनीय और त्वरित समाचारों के लिए हमसे जुड़ें।

You missed