सूरज कुमार
ओयो होटल्स ने मेरठ में शुरू की नई चेक-इन नीति, अविवाहित जोड़ों को कमरे बुक करने की अनुमति नहीं
मेरठ: भारतीय हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक नई चेक-इन नीति लागू की है, जिसके तहत अविवाहित जोड़ों को कमरे बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस नीति के तहत, जोड़ों को चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, चाहे वह ऑनलाइन बुकिंग ही क्यों न हो।
ओयो ने अपने पार्टनर होटलों को यह अधिकार दिया है कि वे स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखते हुए जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार कर सकते हैं। यह नीति फिलहाल मेरठ तक सीमित है और फीडबैक के आधार पर अन्य शहरों में लागू की जा सकती है।