रायपुर, छत्तीसगढ़ स्थित श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कला संकाय द्वारा “विकसित भारत: शिक्षा, समाज और विज्ञान में चुनौतियाँ—एकीकृत दृष्टिकोण” विषय पर एक महत्वपूर्ण पुस्तक प्रकाशित की गई है। इस पुस्तक का संपादन प्रो. मनीष कुमार पाण्डेय, डॉ. सुरेंद्र कुमार गौतम, डॉ. नरेश कुमार गौतम, डॉ. अंजली यादव और डॉ. पुष्पा भारती दत्ता ने किया है।
यह पुस्तक अस्तित्व प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, सामाजिक विकास और वैज्ञानिक प्रगति के क्षेत्र में भारत के समक्ष मौजूद बहुआयामी चुनौतियों का गहन विश्लेषण प्रस्तुत करना है। साथ ही, यह एक विकसित राष्ट्र के निर्माण हेतु प्रभावी एवं एकीकृत समाधान भी सुझाती है। इस पुस्तक को शिक्षा, समाज विज्ञान और विज्ञान के दृष्टिकोणों को समाहित करते हुए उन्नीस उप-अध्यायों में विभाजित किया गया है, जिससे यह विभिन्न संदर्भों को व्यापक रूप से समाहित करती है। यह ग्रंथ शोधकर्ताओं, छात्रों और भारत के विकास पर गहरी समझ रखने वाले पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण संदर्भ सामग्री बन गया है।
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय का शिक्षकवर्ग इस पुस्तक के माध्यम से राष्ट्रीय विकास और बौद्धिक विमर्श में योगदान देने के लिए संपादकों एवं लेखकों के प्रति अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रकट करता है। यह पुस्तक अब विद्वानों, नीति-निर्माताओं और भारत के विकास पथ में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए मील का पत्थर बन गयी है। यह पुस्तक:
Amazon: https://www.amazon.in/dp/9358384344
Flipkart: https://www.flipkart.com/product/p/itme?pid=9789358384345
Astitva Store: https://astitvaprakashan.com/product/viksit-bharat/ प्लेट फ्रॉम पर उपलब्ध है।
