विश्व रंगमंच दिवस पर रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय की अनूठी पहल


रायपुर। विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय परिसर में पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन विभाग तथा अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसे काफी सराहा गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नरेश गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय समाज में कला एवं संस्कृति ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। और इस अमिट छाप को मजबूत बनाया है थिएटर एवं नाटक ने। लेकिन लोक रंग की यह परंपरा अब धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है। उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए नाटक और थिएटर की इस परंपरा को संरक्षित एवं संवर्धित करने की दिशा में गंभीर पहल करनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे लोकरंग की परंपरा को जीवित रखने के लिए आगे आयें।


विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ अंग्रेजी विभाग ने प्रख्यात नाटककार शेक्सपियर की लाइन “सारी दुनिया एक रंगमंच है और हम सब उसके अभिनेता है” को पढकर किया। इसके उपरांत पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री केशव तिवारी ने अपने संबोधन में रंगमंच और नाटक की परंपरा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डी ड्बलू ग्रिफ़िथ को फादर ऑफ़ एडिटिंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने कैमरे के उपयोग की एक विशेष विधा समाज में प्रचलित कर दिखाई थी। साथ ही उन्होंने ने प्रख्यात फिल्मकार दादा साहब फाल्के की उपलब्धियां पर भी प्रकाश डाला और बताया कि उन्होंने आजादी के पहले किस प्रकार संघर्ष कर सन् 1913 में फिल्मों का चलन प्रारंभ किया और समाज को एक नई दिशा दी।


विश्व रंगमंच दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक “दी मिरर गेम” को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की छात्रा सुश्री गायत्री द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रोफ़ेसर एवं अंग्रेजी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ राशी द्वारा किया गया। विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के छात्र-छात्राओं के अलावा विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारी व अधिकारी गण भी सम्मिलित हुए। विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन हुआ ।

By जन स्वराज न्यूज़ 24

जन स्वराज न्यूज़ 24 स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच, जो जनता की आवाज़ को प्राथमिकता देता है। सटीक, विश्वसनीय और त्वरित समाचारों के लिए हमसे जुड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed