जावंगा, दंतेवाड़ा । शासकीय आदर्श आवासीय महाविद्यालय जावंगा में दिनाँक 8 मार्च 2025 को वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जावंगा ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, जिसमें छात्राओं की उपलब्धियों का उत्साहपूर्वक जश्न मनाया गया।

  • छात्राओं के उपलब्धियों (शिक्षा, संगीत, खेल) का जश्न
  • विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शनकर्ता विद्यार्थीयों को पुरस्कृत
  • महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. विवेक शर्मा और अन्य प्राध्यापकों द्वारा डॉ. संजीव कुमार मांजरे द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन
  • कार्यक्रम में अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह की शुरुआत पारंपरिक रूप से सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद जी समक्ष दीप प्रज्जवलित और फुल अर्पण करके की गयी। इसके पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. विवेक शर्मा द्वारा छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रेरक उद्बोधन दिया। अपने प्रेरक उद्बोधन के पश्चात् डॉ. विवेक शर्मा, प्राचार्य महोदय और महाविद्यालय के प्राध्यापकों में: श्री सुरेन्द्र कुमार महला (सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र), श्री सुशांत ठाकुर (सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी), श्री सुरेश कुमार यादव (सहायक प्राध्यापक राजनीती विज्ञान), श्री सुरेन्द्र कुमार साहू (लाइब्रेरियन-महिला महाविद्यालय दंतेवाडा) श्रीमती प्रतिमा हिरकने (सहायक प्राध्यापक हिंदी), श्री हरि शंकर साहू (सहायक प्राध्यापक भूगोल), डॉ. संजीव कुमार मांजरे (सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र), श्री संतोष लाटकर (सहायक प्राध्यापक जीवविज्ञान), श्री राजेश प्रधान (सहायक प्राध्यापक भौतिकी), यशोदा साहू (सहायक प्राध्यापक गणित), ययाति साहू (सहायक प्राध्यापक रसायनशास्त्र) एवं श्री निखिल देवांगन (क्लर्क ग्रेड दो) श्री पांडे (तकनीशियन) संगीत विभाग के प्राध्यापकों में: श्री सार्वा (सहायक प्राध्यापक तबला), श्री भागीरथी (सहायक प्राध्यापक गायन), श्री उत्तम साहू (सहायक प्राध्यापक मूर्तिकला), श्री प्रशांत (सहायक प्राध्यापक चित्रकला), श्री सम्राट चौधरी (सहायक प्राध्यापक नृत्य) सभी स्टाफ द्वारा शिक्षा, संगीत और विभिन्न खेल-विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की गई।

 इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा सहित अन्य प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि डॉ. संजीव कुमार मांजरे द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन रहा, जिसे प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।

चित्र: पुस्तक विमोचन करते प्राचार्य महोदय एवं प्राध्यापकगण

इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी जिसमें प्रमुख रूप से संगीत विभाग से शास्त्रीय संगीत, कत्थक नृत्य, तबला वादन, गायन, रैंप सॉंग, रैंप वाल्क के साथ-साथ बी.ए. और बी.एस.सी. के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी, गोंडी-हल्बी, सहित दक्षिण भारत के गानों पर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुती दिया। इसके साथ विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल फोन के लत (Addiction) के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता नाटक प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की भी उत्साहजनक भागीदारी रही। अभिभावकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए महाविद्यालय द्वारा शिक्षा और खेल के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक श्री सुरेन्द्र महला ने अपनी ओजस्वी वाणी और कुशल एंकरिंग गुण के माध्यम से बहुत ही शनदार तरीके से मंच का संचालन किया।

इस वार्षिकोत्सव ने छात्राओं की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों को मंच प्रदान कर उनके आत्मविश्वास को और मजबूत किया। श्री सुरेश कुमार यादव (सहायक प्राध्यापक राजनीती विज्ञान) ने भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने के आश्वासन एवं विश्वास के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया। 

By जन स्वराज न्यूज़ 24

जन स्वराज न्यूज़ 24 स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच, जो जनता की आवाज़ को प्राथमिकता देता है। सटीक, विश्वसनीय और त्वरित समाचारों के लिए हमसे जुड़ें।

You missed